नासिक में 5.8 लाख रुपये मेफेड्रोन जब्त की गई, तीन गिरफ्तार
नासिक में 5.8 लाख रुपये मेफेड्रोन जब्त की गई, तीन गिरफ्तार
नासिक, 16 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव शहर में पुलिस ने तीन लोगों के पास से 5.82 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) मादक पदार्थ जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के एक विशेष दस्ते ने मंगलवार को मालेगांव के हीरापुर मैदान इलाके में छापेमारी की और तीन लोगों को 194 ग्राम मादक पदार्थ के साथ पकड़ा जो इसे बेचने की फिराक में थे।
अधिकारी ने बताया कि यह मादक पदार्थ एक ऐसे व्यक्ति से प्राप्त किया गया है जो फरार है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान अंसारी इस्तियाक मुख्तार अहमद (25), जलाल अहमद मोहम्मद हनीफ शेख (32) और मोसिन खान जैनुलाबदीन पठान (37) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ स्वापक औषधियां और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी की तलाश जारी है।
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन

Facebook



