Maharashtra News : मोबाइल में मशगूल दिखे यहां के मंत्री, सदन में बैठकर खेल रहे थे गेम, विपक्ष ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना

मोबाइल में मशगूल दिखे यहां के मंत्री, सदन में बैठकर खेल रहे थे गेम, Minister seen playing games on phone in assembly, video goes viral

Maharashtra News : मोबाइल में मशगूल दिखे यहां के मंत्री, सदन में बैठकर खेल रहे थे गेम, विपक्ष ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना
Modified Date: July 20, 2025 / 11:48 pm IST
Published Date: July 20, 2025 3:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रोहित पवार ने राकांपा (अजित पवार गुट) पर भाजपा के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया।
  • कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का वीडियो वायरल, विधानसभा सत्र में रमी खेलते नजर आए।
  • कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सरकार पर किसानों से धोखा करने का आरोप लगाया।

नागपुर: Maharashtra News : महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सलाह-मशविरा किए बिना कोई काम नहीं कर सकती। पवार ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री माणिकराव कोकाटे का एक कथित वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, जिसमें उन्हें राज्य विधानसभा में अपने मोबाइल फोन पर गेम खेलते हुए देखा जा सकता है।

Read More : Bihar Crime News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को काट डाला, पोल खुलने पर खौफनाक साजिश को दिया अंजाम, पुलिस भी हैरान

Maharashtra News : राकांपा (एसपी) के विधायक ने पोस्ट में लिखा, “सत्तारूढ़ राकांपा गुट भाजपा से सलाह-मशविरा किए बिना काम नहीं कर सकता। यही वजह है कि राज्य में कृषि से जुड़े कई मुद्दे लंबित होने और रोजाना आठ किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के बावजूद कृषि मंत्री के पास कोई काम नहीं है और वह रमी खेलने में व्यस्त दिखते हैं।” बार-बार प्रयास किये जाने के बावजूद राकांपा और मंत्री कोकाटे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

 ⁠

Read More : Taxes on Petrol-Diesel: अगर टैक्स हट जाए तो पेट्रोल कितने में मिलेगा? जानें टैक्स और डीलर कमीशन का पूरा हिसाब 

इस बीच, कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने महायुति सरकार पर किसानों के साथ ‘धोखेबाजी’ और ‘विश्वासघात’ करने का आरोप लगाया। वडेट्टीवार ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में किसान मर रहे हैं और कृषि मंत्री अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, “इस धोखेबाज और विश्वासघाती सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। मैं किसानों से अपील करता हूं कि वे उन्हें सबक सिखाएं।” मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे की मुंबई के एक होटल में मुलाकात की खबरों के बारे में पूछे जाने पर वडेट्टीवार ने कहा कि दोनों अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए होटल में थे और उनकी मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने कहा, “अगर उनकी मुलाकात भी हुई, तो जरूरी नहीं कि सभी मुलाकातें राजनीतिक हों।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।