एमएसआरटीसी के कर्मचारियों की आत्महत्या पर मनसे ने सीबीआई जांच की मांग की
एमएसआरटीसी के कर्मचारियों की आत्महत्या पर मनसे ने सीबीआई जांच की मांग की
ठाणे, 31 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की परिवहन इकाई ने रविवार को कहा कि बीते कुछ समय में, कथित तौर पर वित्तीय कारणों से महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा आत्महत्या करने की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
महाराष्ट्र नवनिर्माण राज्य परिवहन कामगार सेना के अध्यक्ष हरि माली ने कहा कि निगम को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है इसलिए कर्मचारियों को कम वेतन मिल रहा है।
माली ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बीते कुछ समय में कुल 29 कर्मचारियों ने आत्महत्या की है। हम इन घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग करते हैं ताकि सच बाहर आ सके और मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिल सके। मैंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है।”
भाषा यश नरेश
नरेश

Facebook



