Crime : बेटे को अपराध के लिए खुद प्रेरित करती थी मां, वारदात को अंजाम देने से पहले खिलाती थी ये चीज, ऐसे हुआ खुलासा
Mother herself used to inspire her son to commit crime
Uttarakhand Road Accident News
मुंबई । मुंबई में चोरी की कई वारदात को अंजाम देने वाले एक आदतन अपराधी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि अपराध के लिए बाहर निकलने से पहले उसकी मां उसे मादक पदार्थ का सेवन कराती थी।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान 24 वर्षीय कृष्णा रवि महेस्कर के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ मुंबई के विभिन्न थानों में सेंधमारी के 22 से अधिक मामले लंबित हैं।
Read More : पूनम पाण्डेय के होंठ को चाटता रहा कुत्ता, आंख बंद कर आनंद लेती रही बोल्ड एक्ट्रेस..देखें वीडियो
कालाचौकी थाने के उप-निरीक्षक राजेंद्र चव्हाण ने कहा, ‘‘महेस्कर एक आदतन अपराधी है। उसकी मां विजेता महेस्कर (50) ने उसकी सभी आपराधिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह उसे चोरी करने के लिए भेजने से पहले मादक पदार्थ देती थी।’’ उन्होंने कहा कि विजेता महेस्कर फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मां-बेटे मध्य मुंबई के कालाचौकी इलाके के रहने वाले हैं।

Facebook



