मुंबई की इमारत में लगी आग, 19वीं मंजिल से गिरकर सुरक्षा गार्ड की मौत

मुंबई की इमारत में लगी आग, 19वीं मंजिल से गिरकर सुरक्षा गार्ड की मौत

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) मुंबई में शुक्रवार को 61 मंजिला एक आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर आग लगने का बाद एक फ्लैट से एक सुरक्षा गार्ड नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि करी रोड पर ‘वन अविघ्न पार्क’ नामक इमारत की 19वीं मंजिल पर आग लग गई। अधिकारी ने कहा, “आग लगने के बाद इमारत का एक सुरक्षा गार्ड अरुण तिवारी (30) 19वीं मंजिल पर गया। उसे जल्द ही यह एहसास हो गया कि वह फंस गया है और आग से बचने के लिए वह फ्लैट की बालकनी से लटक गया। वह कई मिनट तक बालकनी की रेलिंग पकड़े रहा लेकिन अंततः वह गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।”

उन्होंने कहा कि तिवारी के गिरने के बाद उसे केईएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया। अग्निशमन विभाग ने इसे ‘स्तर-चार’ की आग घोषित किया है।

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि इमारत में दो लोग फंसे हैं जबकि ज्यादातर लोगों को निकाला जा चुका है।

महानगर पालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जाएगी।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र