मुंबई: मकान से छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई: मकान से छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई: मकान से छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: May 14, 2025 / 03:41 pm IST
Published Date: May 14, 2025 3:41 pm IST

मुंबई, 14 मई (भाषा) मुंबई के गोवंडी इलाके में पुलिस ने एक घर से छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के विभिन्न मादक पदार्थ जब्त किये हैं और यहां रह रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह जब्ती मंगलवार रात को की गई, जिसके बाद सलमान शेख नामक 23 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

शिवाजी नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शेख के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान छह करोड़ रुपये मूल्य की तीन किलोग्राम मेफेड्रोन या एमडी ड्रग, 2.40 लाख रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम गांजा, 18,000 रुपये मूल्य की कोडीन फॉस्फेट (कोरेक्स) की 36 बोतल और 1.30 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपी शेख को स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने ये मादक पदार्थ कहां से हासिल किये।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में