मुंबई: व्यापारी के 10 लाख रुपये लेकर फरार हुए जालसाज, महिला पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार

मुंबई: व्यापारी के 10 लाख रुपये लेकर फरार हुए जालसाज, महिला पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार

मुंबई: व्यापारी के 10 लाख रुपये लेकर फरार हुए जालसाज, महिला पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार
Modified Date: September 4, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: September 4, 2025 4:39 pm IST

मुंबई, चार सितंबर (भाषा) पुलिस ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी बनकर व्यापारी के 10.5 लाख रुपये लेकर फरार हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा इस अपराध में संलिप्तता के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की महिला सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को भी पकड़ा गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार को बांद्रा टर्मिनस पर हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि इस अपराध में महिला एएसआई की संलिप्तता सामने आने के बाद बांद्रा रेलवे पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। महिला एएसआई यहीं तैनात थी।

 ⁠

अंधेरी निवासी जहीर अहमद नामक व्यक्ति ने कपड़ा कारोबारी विकास गुप्ता को इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के आयात का कारोबार करने के लिए राजी किया था।

अधिकारी ने बताया कि अपने साथियों के साथ साजिश रचने के बाद अहमद ने गुप्ता को सोमवार शाम बांद्रा टर्मिनस पर 10.5 लाख रुपये नकद लेकर बुलाया।

स्टेशन पर नीलेश कलसुल्कर (45) और प्रवीण शुक्ला (32) पुलिसकर्मी बनकर गुप्ता के पास पहुंचे और उनसे बैग के बारे में पूछताछ की।

गुप्ता ने उन्हें बताया कि मुंबई के मलाड इलाके में उनकी कपड़े की दुकान है और वे कपड़े खरीदने के लिए गुजरात जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने गुप्ता को धमकाना शुरू कर दिया, जिससे वह डर गया और फिर दोनों उसका बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 10.5 लाख रुपये नकद थे।

बाद में गुप्ता ने बांद्रा थाने पहुंचकर दोनों जालसाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण और बांद्रा टर्मिनस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बांद्रा रेलवे थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विजया इंगवाले की भूमिका सामने आई, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत लोक सेवक के रूप फर्जी तरीके से पेश आने, आपराधिक षड्यंत्र और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि एएसआई की संलिप्तता सामने आने के बाद रेलवे पुलिस आयुक्त ने बांद्रा रेलवे पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक को निलंबित कर दिया।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में