मुंबई बारिश: पटरियों पर जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर लोकल रेल सेवाएं निलंबित

मुंबई बारिश: पटरियों पर जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर लोकल रेल सेवाएं निलंबित

मुंबई बारिश: पटरियों पर जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर लोकल रेल सेवाएं निलंबित
Modified Date: August 19, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: August 19, 2025 12:44 pm IST

मुंबई, 19 अगस्त (भाषा) मध्य रेलवे ने भारी बारिश के बाद पटरियों पर जलभराव होने के कारण मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और कुर्ला स्टेशन के बीच हार्बर लाइन पर अपनी लोकल रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला और सायन स्टेशन के बीच मुख्य लाइन पर भी पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं।

मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मीठी नदी के उफान पर होने के कारण पटरियां लगभग 12 इंच तक पानी में डूब गईं जिसके कारण 11 बजकर 20 मिनट पर हार्बर लाइन की सेवाएं सीएसएमटी और कुर्ला के बीच स्थगित कर दी गईं।

 ⁠

मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक हिरेन मीणा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मुंबई में भारी बारिश और चूनाभट्टी स्टेशन पर जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर कुर्ला और सीएसएमटी के बीच ट्रेन सेवाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं।’’

इससे पहले, मीणा ने शहर में भारी बारिश को देखते हुए लोगों से अपील की थी कि वे आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकलें।

लगातार बारिश के बाद कुछ स्थानों पर पटरियों पर पानी जमा होने के कारण पश्चिम रेलवे सहित उपनगरीय ट्रेन सेवाएं सुबह से ही विलंब से चल रही हैं।

भाषा खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में