मुंबई: खेलते समय रस्सी की सीढ़ी में उलझने से बच्ची की मौत
मुंबई: खेलते समय रस्सी की सीढ़ी में उलझने से बच्ची की मौत
मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) मुंबई में अपने घर में भाई-बहनों के साथ खेलते समय रस्सी की सीढ़ी में उलझने से सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को शिवाजी नगर इलाके में एक घर की है।
उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर को माता-पिता के किसी कार्य से घर से बाहर जाने पर आकृति सिंह अपने भाई-बहनों और एक दोस्त के साथ लुका-छिपी का खेल खेल रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान रस्सी की सीढ़ी उसके गले में उलझ गई।
अधिकारी ने बताया कि उसकी बड़ी बहन ने मदद के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद पड़ोसियों ने बच्ची को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन

Facebook



