कॉमनवेल्थ ईयर ऑफ यूथ चैंपियन में एक और भारतीय को मिला मौका, दारा सिंह खुराना को मिली नियुक्ति

कॉमनवेल्थ ईयर ऑफ यूथ चैंपियन में एक और भारतीय को मिला मौका, दारा सिंह खुराना को मिली नियुक्ति
Modified Date: February 20, 2024 / 03:41 pm IST
Published Date: February 20, 2024 3:41 pm IST

मुंबई

मॉडल दारासिंग खुराना कागज-2 के साथ हिंदी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं। दारा ने अपने बैकग्राउंड के शेयर करते हुए कहा है, यह उसके लिए उत्साहजनक है। दारा ने हरनाज़ संधू के साथ पंजाबी फिल्म बाई जी कुट्टंगे से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने हाल ही में मलयालम फिल्म बांद्रा से साउथ में डेब्यू किया और अब के लिए पूरी तरह तैयार हैं।दारा को हाल ही में कॉमनवेल्थ ईयर ऑफ यूथ चैंपियन 2024 के रूप में नियुक्त किया गया है, वह यूके के प्रिंस एडवर्ड के साथ यह खिताब हासिल करने वाले पहले एशियाई और कुल मिलाकर दूसरे व्यक्ति बन गए हैं।

दारासिंग को कॉमनवेल्थ सेक्रेटरी जनरल, द आरटी माननीय पेट्रीसिया स्कॉटलैंड केसी ने  नियुक्त किया था। यह सम्मान दारासिंग के लिए भी एक सरप्राइज था। दारा ने कहा, “सेक्रेटरी जनरल आरटी होन पेट्रीसिया स्कॉटलैंड के साथ मेरी बैठक के बाद, मैंने सोचा कि मुझे कॉमनवेल्थ इंडिया के लिए एक राजदूत की तरह नियुक्त  किया जाएगा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि सभी 56 सदस्य देशों में से मुझे “ईयर ऑफ यूथ चैंपियन” चुना जायेगा।

 ⁠

दारासिंग पूरे कॉमनवेल्थ में युवा विकास और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सार्थक कार्रवाई का मार्गदर्शन और प्रेरणा देने में सहायक होंगे। दारासिंग कहते हैं, “इस एसोसिएशन के पीछे सबसे महत्वपूर्ण संभावना सेक्रेटरी जनरल आरटी पेट्रीसिया स्कॉटलैंड का विज़न है। मुझे हाल ही में एक कार्यक्रम में उनके साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला, जिसके बाद हमने विचारों, अनुभवों और विजन बोर्ड को साझा करने में 2 दिन बिताए। इस प्रोसेस के दौरान, मुझे एहसास हुआ कि सेक्रेटरी जनरल कितने फोकस्ड थे। उनका विज़न दुनिया को बेहतरी के लिए बदलना है और मैं निश्चित रूप से उस बदलाव को लाने में एक भूमिका निभाना चाहता हूं।” दारा रक्त स्टेम सेल डॉनर की रजिस्ट्री DATRI के ब्रांड एंबेसडर हैं। यूनिसेफ के सद्भावना राजदूत के रूप में भी काम करते हैं और अब, उन्होंने एक और उपाधि हासिल कर ली है।


लेखक के बारे में

Associate Executive Editor, IBC24 Digital