Dhananjay Munde Resignation

Dhananjay Munde Resignation: सीएम ने खाद्य मंत्री धनंजय मुंडे से मांगा इस्तीफा, जानिए क्यों अचानक लिया पद छीनने का फैसला

Dhananjay Munde Resignation: सीएम ने खाद्य मंत्री धनंजय मुंडे से मांगा इस्तीफा, जानिए क्यों अचानक लिया पद छीनने का फैसला

Edited By :  
Modified Date: March 4, 2025 / 10:23 AM IST
,
Published Date: March 4, 2025 10:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम फडणवीस ने मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा मांगा
  • हत्या का कारण ₹2 करोड़ की फिरौती का विरोध
  • चार्जशीट में सबूत और आरोपी

मुंबई: Dhananjay Munde Resignation महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर भूचाल की खबरें सामने आ रही है। खबर है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा मांग लिया है। बता दें कि धनंजय मुंडे NCP अजित पवार गुट के नेता है और पार्ली विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। अब सवाल ये है कि सीएम फडणवीस ने आखिर क्यों अचानक उनसे इस्तीफा मांग लिया है? तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Read More: Rohit Sharma Australia Record : हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से दुबई में गूंजेगी दहाड़, ऐसा रिकॉर्ड देख ऑस्ट्रेलियाई खेमा भी हैरान

Dhananjay Munde Resignation दरअसल बीते दिनों महाराष्ट्र के बीड में सरपंच की हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं, सरपंच की हत्या के मामले की जांच कर रही SIT के चार्जशीट में वाल्मीक कराड का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि वाल्मीक कराड मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी है। ऐसे में मामला सामने आने के बाद सीएम फडणवीस ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा मांग लिया है।

Read More: Cut Private Part of Man: घर पर सो रहे युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर साथ ले गए बदमाश, किन्नर गुरु के कहने पर आधी रात किया कांड!

बता दें कि हत्या से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें आरोपी लाठी-डंडो से सरपंच को पीटते दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सरपंच के कपड़े उतारे, उन पर पेशाब की। ये सभी वीडियोज आरोपियों ने अपने फोन से रिकॉर्ड किए थे। वाल्मीक कराड सहित 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल वाल्मीक कराड और उसके 6 गुर्गों को पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट, 1999) के तहत गिरफ्तार किया था। संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने 1 मार्च को मामले में चार्जशीट दाखिल किया था।

Read More: Raipur Robbery Case: राजधानी में नहीं थम रही लूट की वारदात, काम से लौट रहे व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने बनाया शिकार, आरोपी फरार

चार्जशीट का एक हिस्सा 3 मार्च को मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें वाल्मीक कराड के साथियों द्वारा संतोष देशमुख की हत्या करने की तस्वीरें दिखाई गईं। तस्वीरों के मीडिया में आने के बाद फडणवीस ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, NCP महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे के साथ बैठक की।

Read More: School Closed Latest News: 7 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, बच्चों के हित को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

दावा- दो करोड़ की वसूली रोकने पर सरपंच की हत्या सूत्रों के मुताबिक SIT की चार्जशीट में वाल्मीक कराड बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड था। कराड ने बीड में मौजूद एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के भूमि अधिग्रहण अधिकारी से ₹2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। संतोष ने इसका विरोध किया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। SIT ने सबूत के तौर पर आरोपियों से बरामद फोन कॉल की रिकॉर्डिंग और फोरेंसिक लैब द्वारा प्रमाणित CCTV फुटेज पेश किए हैं।

Read More: Google Map Noida Accident News : गूगल मैप इस्तेमाल करने वाले सावधान! Map ने दिखाया गलत रास्ता, 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी तेज रफ्तार कार, स्टेशन मास्टर की ले ली जान

सीएम फडणवीस ने धनंजय मुंडे से क्यों इस्तीफा मांग लिया?

सीएम फडणवीस ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा इसलिए मांग लिया क्योंकि बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में उनके करीबी वाल्मीक कराड का नाम सामने आया था। कराड हत्या के आरोपियों में शामिल है।

क्या था सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का कारण?

सूत्रों के अनुसार, सरपंच संतोष देशमुख ने बीड में मौजूद एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के भूमि अधिग्रहण अधिकारी से ₹2 करोड़ की फिरौती की मांग का विरोध किया था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।

चार्जशीट में क्या सबूत पेश किए गए थे?

चार्जशीट में आरोपियों से बरामद फोन कॉल की रिकॉर्डिंग और फोरेंसिक लैब द्वारा प्रमाणित CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर पेश किया गया है।

वाल्मीक कराड का धनंजय मुंडे से क्या संबंध है?

वाल्मीक कराड, मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी साथी है, और उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले में धनंजय मुंडे का नाम जुड़ गया, जिससे इस्तीफे की मांग की गई।

क्या इस मामले में और कोई नाम सामने आया है?

हां, चार्जशीट में वाल्मीक कराड सहित 6 अन्य आरोपियों का नाम सामने आया है, और इन सभी को मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया था।