School Closed Latest News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: School Closed Latest News देश के कई राज्यों में ठंड की विदाई के बाद अब गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। कई हिस्सो में तापमान इस कदर बढ़ गई है कि लोग गर्मी से हाल बेहाल हो गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है। आपको बता दें कि डोडा और भलेसा जिलों में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। हालत को देखते हुए यहां स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है।
School Closed Latest News मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों में स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 6 दिन और बढ़ा दी गई हैं। स्कूल अब 1 मार्च की जगह 7 मार्च को खुलेंगे।
एडवाइजरी के मुताबिक, कुछ चरम ढलानों पर मध्यम आकार का हिमस्खलन संभव है और केवल सुरक्षित मार्गों तक ही आवाजाही सीमित रखने की सलाह दी जाती है। इसमें जम्मू और कश्मीर के अलावा, 26 से 28 फरवरी के बीच हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी सहित इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।