सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में स्टोर कर्मचारी को एक ग्राहक से यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं मराठी में नहीं बोलूंगा, मैं केवल हिंदी में बोलूंगा। तुम्हें जो करना है कर लो।” जब MNS को कर्मचारी की टिप्पणियों के बारे में पता चला, तो पार्टी के वर्सोवा यूनिट के अध्यक्ष संदेश देसाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक समूह स्टोर पर पहुंचा और कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारा। वीडियो में पार्टी कार्यकर्ताओं को कर्मचारी से भिड़ते हुए और यह पूछते हुए दिखाया गया है कि वह मुंबई कब आया था।
Mumbai D-Mart Viral Video: हिंदी बोलने पर डी-मार्ट में कर्मचारी की पिटाई! MNS कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
Mumbai D-Mart Viral Video: हिंदी बोलने पर डी-मार्ट में कर्मचारी की पिटाई! MNS कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
- डी-मार्ट में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
- मराठी नहीं बोलने पर MNS समर्थकों ने सेल्स एग्जीक्यूटिव को पीटा
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा डी-मार्ट के कर्मचारी की पिटाई का वीडियो
Mumbai D-Mart Viral Video: मुंबई। महाराष्ट्र के एक डीमार्ट स्टोर में हिंदी बोलना वहां के कर्मचारी को भारी पड़ गया। जी हां, मराठी में बात नहीं करने पर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी MNS के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के वर्सोवा में डी-मार्ट के कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। MNS कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी से माफी भी मंगवाई और मराठी में बात करने के लिए कहा। वहीं, इस घटना पर पुलिस की कार्रवाई न होने पर सवाल भी उठ रहे हैं।
Read More: Alvida Jumma Mubarak 2025 Wishes: ‘दिलों को प्यार मुबारक, हमारी तरफ से आपको अलविदा जुम्मा मुबारक..! रमजान के आखिरी जुमे पर अपनों को भेजें ये संदेश
कर्मचारी को जोर देकर कहा गया कि, अगर वह अपनी नौकरी रखना चाहता है तो उसे मराठी सीखनी होगी। झड़प के बाद कर्मचारी ने कथित तौर पर अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी। यह घटना मुंबई के वर्सोवा इलाके के डी-मार्ट में बीते 25 मार्च की शाम हुई। इस मामले में मार्ट के कर्मचारी या अधिकारी बात करने से मना करते रहे। इनका कहना है कि वो इस मामले में कुछ नही कहेंगे। पुलिस अपना काम करेगी, लेकिन अब तक पुलिस ने इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
Read More: ब्रेस्ट पकड़ना और लड़की के पायजामे का नाड़ा खींचना रेप नहीं, हाईकोर्ट के आदेश पर SC ने उठाए सवाल
हालांकि, आज महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने ये जरूर कहा कि, महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी आना ही चाहिए। वहीं, इस मामले में दो अन्य ग्राहकों का कहना था कि, सबको मराठी जरूर आनी चाहिए और जिसे न आये वो कम से कम सीखने की बात करे। ये नहीं कि नही बोलेंगे और दादागिरी से बात करें।

Facebook



