मुंबई : लोकल ट्रेन की छत पर चढ़ा व्यक्ति, सेवाएं प्रभावित

मुंबई : लोकल ट्रेन की छत पर चढ़ा व्यक्ति, सेवाएं प्रभावित

Modified Date: May 9, 2023 / 12:20 am IST
Published Date: May 9, 2023 12:20 am IST

मुंबई, आठ मई (भाषा) मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवा सोमवार रात लगभग 30 मिनट तक तब बाधित हुई जब एक व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) पर एक लोकल ट्रेन की छत पर चढ़ गया।

एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना से ट्रेन की आवाजाही बाधित हुई।

उन्होंने बताया कि सीएसएमटी की प्लेटफॉर्म संख्या दो पर लोकल ट्रेन की छत पर एक व्यक्ति के चढ़ने के बाद रात लगभग नौ बजकर 20 मिनट पर ओवरहेड तार में बिजली आपूर्ति 25 मिनट के लिए बंद कर दी गयी थी।

 ⁠

मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन सेवाएं रात लगभग नौ बजकर 45 मिनट पर बहाल हुई जब सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को ट्रेन से सुरक्षित उतारा। बहरहाल, इस घटना के कारण नवी मुंबई और पश्चिमी उपनगरों को दक्षिण मुंबई से जोड़ने वाले हार्बर लाइन सेक्शन पर ट्रेन सेवाओं में विलंब हुआ।

भाषा गोला देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में