Kali Maa Mother Mary: काली माँ की मूर्ति से गजब छेड़छाड़.. दे दिया ‘मदर मैरी’ का स्वरुप, पुजारी का दावा सुनकर रह जायेंगे हैरान

अधिकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं द्वारा पूछताछ किए जाने पर मंदिर के पुजारी रमेश ने दावा किया कि मां काली उसके सपने में आई थीं और उन्होंने ही ‘‘मां मैरी के रूप में उनका शृंगार करने’’ का निर्देश दिया था।

Kali Maa Mother Mary: काली माँ की मूर्ति से गजब छेड़छाड़.. दे दिया ‘मदर मैरी’ का स्वरुप, पुजारी का दावा सुनकर रह जायेंगे हैरान

Kali Maa Mother Mary || Image- Free Press Journal

Modified Date: November 26, 2025 / 09:09 am IST
Published Date: November 26, 2025 7:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • काली माता का मदर मैरी रूप विवाद
  • पुजारी रमेश पुलिस हिरासत में
  • पुलिस पता लगा रही संगठित मकसद

Kali Maa Mother Mary: मुंबई: मुंबई के एक मंदिर में काली माता के विग्रह को मदर मरियम के रूप में शृंगार करने का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरसीएफ पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में उपनगरीय चेंबूर के मंदिर में काली माता की मूर्ति को मदर मैरी के रूप में दिखाया गया है। रविवार को मंदिर पहुंचे श्रद्धालु यह देखकर दंग रह गए कि मां काली के विग्रह को ईसा मसीह की माता जैसी पोशाक पहनाई गई है। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क कर इस बदलाव की जानकारी दी।

पुजारी गिरफ्तार, दावा हैरान कर देने वाला

Kali Maa Mother Mary: अधिकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं द्वारा पूछताछ किए जाने पर मंदिर के पुजारी रमेश ने दावा किया कि मां काली उसके सपने में आई थीं और उन्होंने ही ‘‘मां मैरी के रूप में उनका शृंगार करने’’ का निर्देश दिया था। पुलिस ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे कोई संगठित मकसद था या इसमें और लोग भी शामिल थे।

इन्हें भी पढ़ें: –


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown