नागपुर हवाई अड्डे बम से उड़ाने की धमकी मिली; तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया

नागपुर हवाई अड्डे बम से उड़ाने की धमकी मिली; तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया

नागपुर हवाई अड्डे बम से उड़ाने की धमकी मिली; तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया
Modified Date: June 25, 2024 / 12:26 am IST
Published Date: June 25, 2024 12:26 am IST

नागपुर, 24 जून (भाषा) ई-मेल पर सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अप्रैल से अब तक यह तीसरी बार है जब डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को धमकी भरा संदेश मिला है।

संपर्क करने पर हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को ‘एयरोड्रम’ के शौचालय में पाइप में बम लगाए जाने के बारे में एक ई-मेल के जरिए संदेश मिला।

 ⁠

सुरक्षाकर्मियों ने हवाई अड्डा परिसर की गहन जांच की, लेकिन उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

भाषा

खारी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में