नवी मुंबई: बच्ची से दुर्व्यवहार के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

नवी मुंबई: बच्ची से दुर्व्यवहार के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

नवी मुंबई: बच्ची से दुर्व्यवहार के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन
Modified Date: April 28, 2025 / 10:43 am IST
Published Date: April 28, 2025 10:43 am IST

ठाणे, 28 अप्रैल (भाषा) नवी मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल में चार साल की छात्रा से स्कूल वैन चालक द्वारा कथित दुर्व्यवहार के मामले में सोमवार सुबह सैकड़ों अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने 22 अप्रैल को हुई इस घटना के सिलसिले में स्कूल वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अभिभावकों ने स्कूल के बाहर तख्तियां लेकर नारे लगाए और प्रधानाचार्य को बर्खास्त करने की मांग की। कई प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टियां बांध रखी थीं।

 ⁠

पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक अभिभावक ने स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य पर इस गंभीर मुद्दे के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

अभिभावकों ने सवाल किया, ‘उन्होंने कोई आश्वासन नहीं दिया है। ऐसे में हम कैसे आश्वस्त हो सकते हैं कि ऐसी भयावह घटना दोबारा नहीं होगी और हमारे बच्चों को खतरा नहीं होगा?’

भाषा

योगेश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में