राकांपा ने स्थानीय नेता, बेटे का नाम दहेज उत्पीड़न-आत्महत्या मामले में आने के बाद पार्टी से निकाला

राकांपा ने स्थानीय नेता, बेटे का नाम दहेज उत्पीड़न-आत्महत्या मामले में आने के बाद पार्टी से निकाला

राकांपा ने स्थानीय नेता, बेटे का नाम दहेज उत्पीड़न-आत्महत्या मामले में आने के बाद पार्टी से निकाला
Modified Date: May 22, 2025 / 12:07 pm IST
Published Date: May 22, 2025 12:07 pm IST

पुणे (महाराष्ट्र), 22 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अपने एक स्थानीय नेता और उसके बेटे का नाम दहेज उत्पीड़न एवं आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सामने आने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राकांपा के पुणे जिला प्रमुख शिवाजी गर्जे ने एक बयान में कहा कि राजेंद्र हगवणे और उनके बेटे सुशील दोनों फरार हैं। उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

राजेंद्र हगवणे की बहू वैष्णवी (26) ने 16 मई को पुणे के पास बावधन इलाके में अपने ससुराल में कथित तौर पर फंदा लगाकर जान दे दी थी।

 ⁠

वैष्णवी के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने शादी के समय उसके पति के परिवार को 51 तोला (595 ग्राम) सोना, चांदी और एक एसयूवी दी थी, लेकिन हगवणे परिवार ने उसे परेशान किया और जमीन खरीदने के लिए दो करोड़ रुपये लाने की मांग की।

पुलिस ने कहा कि उसके पति शशांक, सास लता राजेंद्र हगवणे, राजेंद्र हगवणे, ननद करिश्मा और देवर सुशील के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने और घरेलू हिंसा से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के पति, सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि राजेंद्र और सुशील फरार हैं।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में