विधायक दल की बैठक के बाद राकांपा नेता मुख्यमंत्री फडणवीस से मिलेंगे: तटकरे
विधायक दल की बैठक के बाद राकांपा नेता मुख्यमंत्री फडणवीस से मिलेंगे: तटकरे
मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी के नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे और सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता नियुक्त करने संबंधी पत्र उन्हें सौंपेंगे।
सुनेत्रा पवार से मुलाकात के बाद तटकरे ने संवाददाताओं से कहा कि विधायक दल की बैठक अपराह्न में होनी है, जहां सुनेत्रा को विधायक दल का नेता घोषित किए जाने की संभावना है।
उन्होंने कहा, ‘‘बैठक के बाद हम मुख्यमंत्री फडणवीस से मिलेंगे और उन्हें (विधानसभा दल के नेता के रूप में) उनकी नियुक्ति के संबंध में पत्र सौंपेंगे, ताकि (उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथ ग्रहण के लिए) अग्रिम प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके।’’
बारामती में 28 जनवरी को हुए विमान हादसे में 66 वर्षीय अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार अगले दिन राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
तटकरे ने कहा कि दिवंगत अजित पवार की अस्थियों को राज्य के सभी तालुकों में ले जाया जाएगा, ताकि पार्टी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।
हालांकि, राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष ने राकांपा के दोनों गुटों के विलय की चर्चा पर टिप्पणी करने से इनकार किया।
उन्होंने कहा, “शरद पवार और अजित पवार की 17 जनवरी की बैठक का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह बारामती में एक कृषि प्रदर्शनी के बाद हुई चाय पर चर्चा का है। अजित दादा ने खुद मीडिया को बताया था कि यह बैठक स्थानीय निकाय चुनावों के लिए गठबंधन पर थी।”
भाषा खारी देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook


