राकांपा विधायक दल की बैठक में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को नेता चुना जाएगा: भुजबल

राकांपा विधायक दल की बैठक में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को नेता चुना जाएगा: भुजबल

राकांपा विधायक दल की बैठक में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को नेता चुना जाएगा: भुजबल
Modified Date: January 30, 2026 / 07:16 pm IST
Published Date: January 30, 2026 7:16 pm IST

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की विधायक दल की बैठक 31 जनवरी को होगी, जिसमें दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को नेता चुना जाएगा।

भुजबल ने यहां राकांपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट कर दिया है कि उपमुख्यमंत्री के रूप में उनका शपथ ग्रहण समारोह यदि शनिवार को ही होता है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते इस संबंध में निर्णय पार्टी के विधायक दल द्वारा लिया जाए।

सुनेत्रा पवार वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं और महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं। हालांकि, बुधवार को विमान दुर्घटना में अजित पवार की मृत्यु के बाद पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट खाली हो गई है।

भुजबल ने कहा, “राकांपा विधायक दल की बैठक शनिवार को होगी, जिसमें सुनेत्रा पवार को नेता चुना जाएगा। कई नेता चाहते हैं कि उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जाए।”

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण विधायक दल के नेता के रिक्त पद को भरना और उसके बाद उपमुख्यमंत्री पद को भरना है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भुजबल ने कहा, “(राकांपा के वरिष्ठ नेता) प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे शोक अवधि की तकनीकी बारीकियों पर गौर कर रहे हैं…कभी तीन दिन की शोक अवधि होती है तो कभी दस दिन की।”

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम निर्णय विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में