Bhandara Factory Blast News: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, बढ़कर 8 हुई मरने वालों की संख्या, केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया दुख

Bhandara Ordinance Factory blast: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, बढ़कर 8 हुई मरने वालों की संख्या, केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया दुख

Bhandara Factory Blast News: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, बढ़कर 8 हुई मरने वालों की संख्या, केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया दुख

Bhandara Factory Blast News | Image Source IBC24

Modified Date: January 24, 2025 / 02:44 pm IST
Published Date: January 24, 2025 2:44 pm IST

भंडारा: Bhandara Factory Blast News महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब 11 बजे हुई है। धमाके के बाद आग और धुएं का बादल छा गया। दूर दूर तक आग का गुबार दिखता रहा। जिससे लोग दशहत में आ गए।

Read More: Chemical Found in Apple Watch: सावधान..! एप्पल की वॉच पहनने वालों पर मंडरा रहा कैंसर का खतरा, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह 

Bhandara Factory Blast News घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेट की टीम ने बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक जताया है। साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि “भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं।”

 ⁠

Read More: Mahakumbh 2024 : 200 से 250 सेवादार.. रोटी बनाने के लिए लगी मशीन.. महाकुंभ में रखा गया 50 लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद देने का लक्ष्य 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जताया दुख

मुख्यमंत्री फडणवीस ने हादसे को लेकर गहरा दुख व्य​​क्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा कि ‘भंडारा में आयुध कारखाने में विस्फोट के कारण छत ढहने से 13-14 श्रमिकों के फंसने की खबर है। 5 श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। भंडारा कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर हैं और तत्काल बचाव उपाय और सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीम तैनात है। जिला प्रशासन भी कई टीमों के साथ समन्वय कर रहा है। चिकित्सा सहायता दल भी तैयार हैं। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्भाग्य से एक श्रमिक की जान चली गई। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ। हम इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़े हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।’

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।