सरकारी नीलामी में दाऊद इब्राहिम की मां की जमीन के लिए कोई खरीदार सामने नहीं आया
सरकारी नीलामी में दाऊद इब्राहिम की मां की जमीन के लिए कोई खरीदार सामने नहीं आया
मुंबई, छह नवंबर (भाषा) भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की मां के स्वामित्व वाले चार भूखंडों की बिक्री नहीं हो पाई, क्योंकि हाल में हुई सरकारी नीलामी में इन्हें खरीदने के लिए कोई आगे नहीं आया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इन भूखंडों का आरक्षित मूल्य 20 लाख रुपये रखा गया है।
अधिकारी ने बताया कि तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर (जब्ती और संपत्ति) अधिनियम प्राधिकरण (एसएएफईएमए) द्वारा महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के खेड़ क्षेत्र में स्थित इन संपत्तियों को बेचने का यह पांचवां प्रयास था।
आधार मूल्य निर्धारित करने के उद्देश्य से भूखंडों का मूल्यांकन 2.33 लाख रुपये, 9.41 लाख रुपये, 8.08 लाख रुपये और 15,000 रुपये किया गया।
अधिकारी ने बताया कि नीलामी चार नवंबर को हुई थी लेकिन इसमें कोई भागीदार नहीं था।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अब नीलामी के माध्यम से संपत्तियों को बेचने का एक और प्रयास करेगा।
अधिकारी ने बताया कि पिछली नीलामी में एक व्यक्ति ने 15,000 रुपये मूल्य के एक भूखंड को दो करोड़ रुपये में खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन उसने लेन-देन पूरा नहीं किया और बाद में उसे काली सूची में डाल दिया गया।
मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के साजिशकर्ताओं में से एक दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने की आशंका है।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव

Facebook



