सोनिया और राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में कोई राजनीति नहीं: आठवले

सोनिया और राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में कोई राजनीति नहीं: आठवले

सोनिया और राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में कोई राजनीति नहीं: आठवले
Modified Date: November 30, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: November 30, 2025 8:46 pm IST

मुंबई, 30 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नयी प्राथमिकी जांच पर आधारित है। उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार की किसी भी भूमिका से इनकार किया।

सामाजिक न्याय राज्य मंत्री आठवले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेशनल हेराल्ड लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा रहा है और इससे जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों पर कई बार सार्वजनिक रूप से चर्चा हो चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय और अन्य जांच एजेंसियों ने जांच की थी तथा अपने निष्कर्षों के आधार पर आरोप लगाए थे।’’

दिल्ली पुलिस ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायत पर सोनिया, राहुल और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एजेंसी का यह कदम उसकी धन शोधन जांच का हिस्सा है।

 ⁠

आठवले ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से कानूनी मामला है। केंद्र सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है। किसी को भी इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियों का नियमित कामकाज है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को लगता है कि उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी गलत है, तो वह अपने वकीलों के जरिये अदालत में अपनी दलीलें पेश कर सकते हैं।

भाषा

अमित पारुल

पारुल


लेखक के बारे में