ध्वनि प्रदूषण: लातूर में तेज आवाज में संगीत बचाने के लिए दो लोगों पर मामला दर्ज

ध्वनि प्रदूषण: लातूर में तेज आवाज में संगीत बचाने के लिए दो लोगों पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 05:24 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 05:24 PM IST

लातूर, 14 नवंबर (भाषा) ध्वनि प्रदूषण को लेकर उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए तेज आवाज में संगीत बजाने के आरोप में लातूर के दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एमआईडीसी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात एक ‘मैरिज हॉल’ के बाहर कई बड़े स्पीकर से तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हॉल मालिक धनराज साठे और म्यूजिक सिस्टम मालिक अनिकेत इंगले के रूप में की गई है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश