chhatarpur accident news
Chhatarpur Accident News: छतरपुर: छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ है।
तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में 7 लोग थे सवार, सतना से शाहगढ़ जा रहे थे।
Chhatarpur Accident News: हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने घायल लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा। स्थानीय लोग और राहगीरों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। हादसे के कारण सड़क पर यातायात भी घंटों तक प्रभावित रहा।
Chhatarpur Accident News: पुलिस ने तेज रफ्तार ट्रक और चालक को पकड़ लिया है, जो हादसे के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना की पूरी जांच के बाद ही हादसे के कारणों और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के समय मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक और कार की जोरदार टक्कर का मंजर बेहद डरावना था। लोग डर के मारे अपनी आंखें बंद कर बैठे और कई घायल एवं मृतक देख हर कोई स्तब्ध रह गया।