All Shops Open in 24 Hours: अब 24 घंटे खुली रहेंगी सभी दुकानें, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

All Shops Open in 24 Hours: अब 24 घंटे खुली रहेंगी सभी दुकानें, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

All Shops Open in 24 Hours: अब 24 घंटे खुली रहेंगी सभी दुकानें, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

All Shops Open in 24 Hours | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 2, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: October 1, 2025 11:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र में अब दुकानें, होटल और रेस्तरां 24x7 खुले रहेंगे।
  • शराब की दुकानों और बार पर यह छूट लागू नहीं होगी।
  • कर्मचारियों को हर हफ्ते 24 घंटे की छुट्टी देना अनिवार्य होगा।

मुंबई: महाराष्ट्र की जनता के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि अब महाराष्ट्र में सभी दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। महाराष्ट्र सरकार ने दुकानों पर समय की पाबंदी हटा दी है। हालंकि शराब की दुकानों को इससे बाहर रखा गया है। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि अब राज्य में दुकानें, होटल, रेस्तरां और अन्य कारोबारी जगहें 24 घंटे खुली रह सकती हैं, बशर्ते कर्मचारियों को हर हफ्ते 24 घंटे की छुट्टी मिले। यह फैसला कर्मचारियों के कामकाजी घंटों और छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

सरकार ने स्पष्ट किया कि शराब बेचने वाली जगहें जैसे बार, पब, डिस्को और वाइन शॉप्स पर यह छूट लागू नहीं होगी। इनके खुलने और बंद होने के समय पहले से तय हैं, जो 2017 और 2020 के नोटिफिकेशन के मुताबिक चलेंगे। पहले थिएटर और सिनेमा हॉल को भी इनमें शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।