Ganeshotsav Update : गणेशोत्सव के दूसरे दिन राजधानी में हुआ करीब 7 हजार प्रतिमाओं का विसर्जन, भक्तों ने नम आंखों से की बप्पा की विदाई
Ganeshotsav Update : मुंबई में 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दूसरे दिन बुधवार की शाम तक करीब 7,000 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
Sankat Haran Ashtakam Ganesh Stotra
7 thousand idols were immersed in the capital Mumbai : मुंबई। मुंबई में 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दूसरे दिन बुधवार की शाम तक करीब 7,000 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। कई भक्तों ने डेढ़ दिनों तक घरों और पंडालों में बप्पा की पूजा करने के बाद उन्हें विदाई दी। लोगों ने मूर्ति के विसर्जन के लिए यात्रा निकाली और कई भक्त नृत्य करते हुए विसर्जन स्थलों तक गए।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में शाम छह बजे तक कुल 6,960 प्रतिमाएं विसर्जित की गईं, जिनमें 6,930 घरेलू और 30 ‘सार्वजनिक’ (सामुदायिक) मंडलों की मूर्तियां शामिल हैं। इनमें से 2,833 प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में किया गया। इनमें से 2,819 मूर्तियाँ लोगों द्वारा अपने घरों में स्थापित की गईं थी जबकि 14 मंडलों की थीं। नगर निकाय अधिकारी ने कहा, ‘विसर्जन के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।’’
बीएमसी ने इस साल विसर्जन के लिए 69 प्राकृतिक जल निकायों को चिह्नित किया है और 191 कृत्रिम तालाब बनाए हैं। मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में 10 दिवसीय गणेशोत्सव मंगलवार को शुरू हुआ, जिसमें कई घरों और पंडालों में चंद्रयान से लेकर थीम पर आधारित सजावट की पृष्ठभूमि में बप्पा की विभिन्न आकृतियों और आकारों में मूर्तियों की स्थापना की गई। यह उत्सव 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर समाप्त होगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp:
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



