मुंबई, 19 मई (भाषा) देश में एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर विचार करने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के अन्य हितधारकों के साथ एक बैठक करके उनके विचार जाने।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोकसभा सदस्य पी पी चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, विधानसभा और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष तथा अन्य प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया।
इसमें कहा गया है, ‘‘समिति ने एक साथ चुनाव कराने के संवैधानिक, प्रशासनिक और संभावित प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया। शासन स्थिरता के संदर्भ में संविधान की दसवीं अनुसूची और दलबदल विरोधी कानून पर भी चर्चा की गई।’’
भाषा शफीक संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)