DA Hike News in Hindi: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, होली से पहले सरकार ने भर दी झोली

DA Hike News in Hindi: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, होली से पहले सरकार ने भर दी झोली

DA Hike News in Hindi: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, होली से पहले सरकार ने भर दी झोली

MP DA Hike Latest News. Photo Credit: IBC24

Modified Date: February 28, 2025 / 08:52 am IST
Published Date: February 28, 2025 8:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
  • बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू होगी और इसका भुगतान फरवरी 2025 की सैलरी के साथ किया जाएगा।
  • लगभग 17 लाख कर्मचारियों को इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।

मुंबईः DA Hike News in Hindi केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग बनाने का ऐलान किया है। राज्यों में इस आयोग की सिफारिशों के लागू होने में समय लग सकता है। इससे पहले राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर रही है। इसी बीच अब होली से ठीक पहले महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा मिला है। फडणवीस सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

Read More: आज ये राशि वाले होंगे मालामाल.. नौकरी में खूब प्रगति करेंगे ये जातक, माता लक्ष्मी की कृपा से सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि 

DA Hike News in Hindi महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5वें वेतन आयोग के अपरिवर्तित वेतनमान के तहत 12 प्रतिशत का इजाफा किया, जो 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी है। सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, डीए को 443 प्रतिशत से संशोधित कर 455 प्रतिशत किया गया है। इसका भुगतान फरवरी, 2025 की सैलरी के साथ नकद में किया जाएगा। इसमें 1 जुलाई, 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक का बकाया भी शामिल है।

 ⁠

Read More: न्याय के देवता शनि देव अगले महीने मीन राशि में करेंगे गोचर, बदलेगी इन राशियों की किस्मत 

17 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

राज्य वित्त विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि डीए बढ़ोतरी से करीब 17 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। आदेश में कहा गया है कि संशोधित महंगाई भत्ते पर होने वाले खर्च को सरकारी कर्मचारियों के लिए संबंधित वेतन और भत्ते के मद में आवंटित बजटीय प्रावधानों से पूरा किया जाएगा। अनुदान प्राप्त संस्थाओं और जिला परिषद कर्मचारियों के लिए व्यय को उनकी वित्तीय सहायता के लिए निर्दिष्ट उप-शीर्षों के अंतर्गत दर्ज किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।