आंध्र प्रदेश में तेदेपा के लिए 2,000 से अधिक एनआरआई प्रचार करेंगे

आंध्र प्रदेश में तेदेपा के लिए 2,000 से अधिक एनआरआई प्रचार करेंगे

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 01:09 AM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 01:09 AM IST

अमरावती, 26 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश में तेलुगु मूल के 2,000 से अधिक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को राज्यव्यापी अभियान शुरू किया।

अमेरिका में ‘गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट’ के रूप में काम कर चुके उद्यमी रवि कुमार वेमुरु ने कहा कि इन एनआरआई को सात दिनों के लिए तीन से चार विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने के आदेश के साथ चार समूहों में विभाजित किया गया है।

वेमुरु ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”हम सप्ताह के अंत तक लगभग 70 से 90 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे, फिर हर किसी को अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में वापस जाना होगा और आखिरी सप्ताह में वहां दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ काम करना होगा।”

लगभग 120 देशों से आए प्रवासी लोगों ने नायडू का समर्थन करने के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में भाग लेने का फैसला किया है।

आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को चुनाव होना है और मतों की गिनती चार जून को होगी।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल