पालघर में बिल्डर के कर्मचारी का अपहरण, दो लोगों पर मामला दर्ज

पालघर में बिल्डर के कर्मचारी का अपहरण, दो लोगों पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 12:33 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 12:33 PM IST

पालघर, आठ मई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में एक बिल्डर के 19 वर्षीय एक कर्मचारी का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और उसे बिजली के झटके देने को लेकर पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों में एक ने बिल्डर से ‘सुरक्षा राशि (रंगदारी)’ मांगी थी।

पालघर थाने के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आरोपी बिल्डर के कार्यालय गया था और 25,000 रुपये की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि बिल्डर उस समय अपने घर पर था और उसने पैसे देने से इनकार कर दिया जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर उसके एक कर्मचारी का अपहरण कर लिया।

अधिकारी के अनुसार जब बिल्डर अपने कार्यालय पहुंचा तब उसने अपने कर्मचारी को रोता हुआ पाया। कर्मचारी ने उसे (बिल्डर को) बताया कि आरोपी और उसके साथ आये एक अनजान व्यक्ति ने उसका अपहरण किया और उसे एक घर में लेकर गये जहां उसके साथ मारपीट की एवं उसे बिजली के झटके भी दिये गये।

पुलिस के मुताबिक कर्मचारी ने अपने मालिक को बताया कि जब उसने मदद की लिए आवाज़ लगाई तब आसपास के लोगों ने आकर उसे बचाया।

बिल्डर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 324 ( खतरनाक हथियारों या अन्य तरीकों से चोट पहुंचाना) 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना) 364ए (किसी व्यक्ति का अपहरण करना और मौत या चोट पहुंचाने की धमकी देना) 386 (किसी व्यक्ति से मौत या गंभीर चोट के डर से जबरन वसूली) 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा

राजकुमार

राजकुमार