पहलगाम हमला: लीलावती अस्पताल ने मृतकों के परिजन और घायलों को निशुल्क इलाज की पेशकश की

पहलगाम हमला: लीलावती अस्पताल ने मृतकों के परिजन और घायलों को निशुल्क इलाज की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 08:37 PM IST

मुंबई, 24 अप्रैल (भाषा) मुंबई के लीलावती अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह उन लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएगा जिनके परिवार के सदस्य पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए हैं। साथ ही घायलों को भी निशुल्क उपचार की पेशकश की गई है।

लीलावती अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के स्थायी ट्रस्टी राजेश मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम लीलावती अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले से गहरे सदमे में हैं और दुखी हैं। चारुबेन मेहता (लीलावती अस्पताल की स्थायी ट्रस्टी फॉर लाइफ की संस्थापक) के मार्गदर्शन में, हमारे पूरे बोर्ड की ओर से मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय शोक की इस घड़ी में हम अपने साथी नागरिकों, भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं। मानवता की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत हम इस हमले में घायल हुए लोगों और अपने परिवार के सदस्य को खोने वाले लोगों को निशुल्क चिकित्सा उपचार की पेशकश कर रहे हैं।’’

मेहता ने कहा कि जिन लोगों को चिकित्सा देखभाल और सहायता की आवश्यकता है वे तुरंत अस्पताल से संपर्क करें।

भाषा शोभना माधव

माधव