महाराष्ट्र : गुजरात जा रही कार पालघर में ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

महाराष्ट्र : गुजरात जा रही कार पालघर में ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

Modified Date: January 8, 2023 / 05:58 pm IST
Published Date: January 8, 2023 5:58 pm IST

पालघर (महाराष्ट्र), आठ जनवरी (भाषा) जिले के मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रविवार को एक कार ने एक ट्रक को टक्कर मार दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक शिशु सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए है।

अधिकारी ने बताया कि एक परिवार के सात सदस्य कार से मुंबई से गुजरात में वलसाड जिले के भिलाड जा रहे थे, तभी कासा थाना क्षेत्र में एक मंदिर के निकट पूर्वाह्न करीब पौने बारह बजे यह हादसा हुआ।

पालघर पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मृतकों की पहचान नरोत्तम राठौड़ (65), उनके पुत्र केतन राठौड़ (32), एक साल के बच्चे आरवी राठौड़ के रूप में हुई है। घायलों की पहचान कार चला रहे दीपेश राठौड़ (35), तेजल राठौड़ (32), मधु राठौड़ (58) और ढाई साल की बच्ची स्नेहल राठौड़ के रूप में हुई है।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि घायलों का अभी तक बयान नहीं लिया जा सका है, इसलिए पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में