परब ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात कर मंत्री कदम के डांस बार संचालित करने के ‘सबूत’ दिए

परब ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात कर मंत्री कदम के डांस बार संचालित करने के ‘सबूत’ दिए

परब ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात कर मंत्री कदम के डांस बार संचालित करने के ‘सबूत’ दिए
Modified Date: July 29, 2025 / 08:52 pm IST
Published Date: July 29, 2025 8:52 pm IST

मुंबई, 29 जुलाई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता अनिल परब ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और राज्य के मंत्री योगेश कदम द्वारा कथित रूप से अपनी मां के नाम पर परमिट लेकर डांस बार संचालित करने के ‘सबूत’ पेश किए।

पत्रकारों से बात करते हुए परब ने कहा कि उन्होंने यह भी सबूत पेश किया कि गरीब किसानों के घरों के लिए जगबुडी नदी से निकाली गई रेत को कथित तौर पर रत्नागिरी में कदम के परिवार से जुड़े एक डेंटल कॉलेज में भेजा जा रहा है।

पहले ही आरोपों से इनकार कर चुके कदम ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

 ⁠

परब ने कहा, ‘‘मैंने राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन इन मुद्दों पर बात की थी। मुख्यमंत्री ने मुझसे सबूत देने को कहा था और मैंने उन्हें सबूत सौंप दिए हैं।’’

विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फडणवीस सबूतों की जांच करेंगे और गृह राज्य मंत्री कदम के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

शिवसेना (उबाठा) नेता ने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री को हर 15 दिन में एक स्मरण पत्र भेजता रहूंगा, जिसमें मैंने जो साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं और उस पर की गई कार्रवाई का उल्लेख होगा। मुझे उम्मीद है कि वह कदम के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, वरना ऐसा लगेगा कि वह मंत्री को बचा रहे हैं।’’

राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से सोमवार को मुलाकात कर महायुति सरकार के मंत्रियों का इस्तीफा मांगने वाले शिवसेना (उबाठा) के प्रतिनिधिमंडल में परब भी शामिल थे।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में