भरभरा कर गिरी झोपड़ियां बाल- बाल बचे कई परिवार, इस वजह से हुई घटना
भरभरा कर गिरी झोपड़ियां बाल- बाल बचे कई परिवार, इस वजह से हुई घटना : Part of 7 huts collapsed in a drain located in Indra Nagar area of Vile Parle.
मुंबई । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विले पार्ले इलाके में रविवार रात 30 से अधिक झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। ऐसी आशंका है कि इलाके में चल रहे मेट्रो रेल के काम के दौरान तेज कंपन के कारण झुग्गियों को नुकसान पहुंचा है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी को भी बड़ी चोट नहीं आयी है।
यह भी पढ़े ; 26 september LIVE Update : माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि उत्सव समारोह की तैयारी जोरों पर
उन्होंने बताया कि सात झुग्गियां पास के एक नाले में गिर गयीं, जबकि 30 से अधिक अन्य झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कम से कम पास की 24 झुग्गियों को खाली कराया गया और निवासियों को नगर निगम के एक स्कूल में भेजा गया है। उन्हें भोजन एवं पानी दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में चल रहे निर्माण कार्य के कारण यह घटना होने की आशंका है।’’
#WATCH विले पार्ले के इंद्रा नगर इलाके में स्थित एक नाले में 7 झोपड़ियों का हिस्सा ढह गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा कारणों से 24 झोपड़ियों को खाली कर दिया गया और निवासियों को बीएमसी स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया: बृहन्मुंबई नगर निगम, मुंबई(25.09) pic.twitter.com/RUrRCPJfXn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2022

Facebook



