PM Modi Maharashtra Tour: नागपुर पहुंचे पीएम मोदी, संघ के संस्थापक हेडगेवार और गोलवलकर को अर्पित की पुष्पांजलि
PM Modi Maharashtra Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी सुबह नागपुर
PM Modi Maharashtra Tour/ Image Credit: IBC24 X Handle
- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं।
- अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी सुबह नागपुर पहुंच गए हैं।
- संघ मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने संघ के संस्थापकों हेडगेवार और गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी।
नागपुर: PM Modi Maharashtra Tour: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी सुबह नागपुर पहुंच गए हैं। संघ मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने संघ के संस्थापकों हेडगेवार और गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी संघ के स्मृति मंदिर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने संघ के संस्थापक हेडगेवार पुष्पांजलि अर्पित की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी दीक्षाभूमि जाएंगे। इसके बाद वे नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। वे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का भी दौरा करेंगे। पीएम मोदी इस दौरे में RSS के संस्थापकों में से एक गोलवलकर की याद में बनाया गया सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला भी रखेंगे।
नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी || LIVE
https://t.co/LeB09Me4ai— IBC24 News (@IBC24News) March 30, 2025
पीएम के दौरे को RSS ने बताया ऐतिहासिक
RSS ने पीएम मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बताया है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने इस कार्यक्रम पर चुटकी लेना शुरू कर दी है। RSS विचारक आशुतोष अडोनी ने कहा कि एक स्वयंसेवक देश का प्रधानमंत्री है और वह यहां आ रहे हैं, इसीलिए यह ऐतिहासिक दौरा है। उधर, AAP नेता संजय सिंह ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में कम सीट मिलने का असर दिख रहा है। RSS को खुश करने की कोशिश हो रही है।’
पीएम मोदी रखेंगे विकास परियोजनाओं की आधारशिला
सुबह 10 बजे पीएम मोदी माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास करेंगे, जो माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर का विस्तार होगा। इस नए केंद्र में 250 बिस्तर, 14 आउट पेशेंट विभाग और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे, जिसका उद्देश्य विश्वस्तरीय नेत्र देखभाल प्रदान करना है।
दोपहर 12:30 बजे पीएम मोदी नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के गोला-बारूद कारखाने में लोइटरिंग म्यूनिशन परीक्षण रेंज और अनआर्म्ड एरियल व्हीकल्स (यूएवी) के लिए हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी बिलासपुर में बिजली, तेल एवं गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्र में 33,700 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Facebook



