PM Modi On Maharashtra Tour: आज से दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, नवनिर्मित हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन, कड़ी की गई सुरक्षा

PM Modi On Maharashtra Tour: पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान हवाई अड्डे के पहले चरण और मुंबई मेट्रो लाइन-तीन के अंतिम चरण का उद्घाटन

PM Modi On Maharashtra Tour: आज से दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, नवनिर्मित हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन, कड़ी की गई सुरक्षा

Chhattisgarh News/ Image Credit : X Handle

Modified Date: October 8, 2025 / 06:53 am IST
Published Date: October 8, 2025 6:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज से दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी।
  • नवनिर्मित हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन।
  • मुंबई मेट्रो लाइन-तीन के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे पीएम।

PM Modi On Maharashtra Tour: मुंबई: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को होने वाली यात्रा से पहले मुंबई और नवी मुंबई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री बुधवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के दौरान हवाई अड्डे के पहले चरण और मुंबई मेट्रो लाइन-तीन के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे। मोदी गुरुवार को शहर में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर की भी मेजबानी करेंगे।

यह भी पढ़ें: Himachal pradesh Landslide: हिमाचल में बड़ा हादसा, पहाड़ ने निगली बस, पल भर में उजड़ गए कई घर, जानिए हादसे की दिल दहला देने वाली पूरी कहानी…

हाई अलर्ट पर पुलिस

PM Modi On Maharashtra Tour: एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों शीर्ष नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए दोनों शहरों में पुलिस हाई अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस के अलावा, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू), बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और यातायात पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। इस बीच, प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने मेट्रो उद्घाटन समारोह में तथाकथित खालिस्तान का झंडा लहराकर मोदी के दौरे को बाधित करने की धमकी दी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Agra Latest News: मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे थे लोग.. अब तक बरामद किये 12 शव, राहत और बचाव दल ने ख़त्म किया रेस्क्यू अभियान

नवनिर्मित हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे पीएम

PM Modi On Maharashtra Tour: एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को नवी मुंबई पहुंचने के बाद नवनिर्मित हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया कि मोदी अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और समारोह को संबोधित करने के अलावा विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत या राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे। विज्ञप्ति के मुताबिक, नौ अक्टूबर को मोदी मुंबई में स्टॉर्मर की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और स्टॉर्मर ‘सीईओ फोरम एंड ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ के छठे संस्करण में शामिल होंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.