प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में ‘विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में ‘विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में ‘विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे
Modified Date: September 20, 2024 / 09:37 am IST
Published Date: September 20, 2024 9:37 am IST

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, 20 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे,साथ ही वह अमरावती में ‘टेक्सटाइल पार्क’ की आधारशिला भी रखेंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्धा में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे आयोजित होने वाले ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इस योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और ऋणपत्र जारी करेंगे।

 ⁠

कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने के लिए पिछले साल 17 सितंबर को यह योजना शुरू की गई थी।

प्रधानमंत्री इस योजना के तहत 18 तरह के कारोबार के 18 लाभार्थियों को ऋणपत्र वितरित करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।

मोदी अमरावती में बनने वाले ‘पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क’ की आधारशिला रखेंगे।

महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) 1,000 एकड़ में फैले इस पार्क को राज्य कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में विकसित कर रहा है। केंद्र सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए सात पीएम मित्र पार्क को मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र सरकार की ‘आचार्य चाणक्य स्किल डेवलपमेंट सेंटर’ योजना की शुरुआत करेंगे।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना


लेखक के बारे में