शरद पवार, अजित पवार के बीच ‘गुप्त’ बैठक के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी

शरद पवार, अजित पवार के बीच ‘गुप्त’ बैठक के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 10:13 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 10:13 PM IST

पुणे (महाराष्ट्र), 12 अगस्त (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और पार्टी के बागी गुट का नेतृत्व कर रहे उपमुख्यमंत्री अजित पवार के शनिवार को पुणे में एक कारोबारी के आवास पर मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

राकांपा नेता अमोल मिटकरी ने कहा, ‘‘यह दोनों नेताओं के बीच पारिवारिक मुलाकात हो सकती है।’’

क्षेत्रीय समाचार चैनल द्वारा प्रसारित दृश्यों में शरद पवार दोपहर करीब एक बजे कोरेगांव पार्क क्षेत्र में कारोबारी के आवास पर पहुंचते दिखे। शाम करीब पांच बजे शरद पवार चले गये।

लगभग दो घंटे के बाद शरद पवार के भतीजे अजित पवार को शाम पौने सात बजे कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए एक कार में परिसर से बाहर निकलते देखा गया।

माना जा रहा है कि राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष (पवार गुट) जयंत पाटिल भी बैठक में शामिल हुए। शरद पवार और अजित पवार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को पुणे में थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अतुल भातखलकर ने कहा, ‘‘उनसे (शरद-अजित और जयंत पाटिल से) पूछना बेहतर होगा कि बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई।’’ उन्होंने कहा कि शरद पवार और अजित पवार परिवार के सदस्य हैं।

पिछले महीने महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम में अजित पवार ने शिवसेना-भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अजित के समर्थक राकांपा के आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

राकांपा के 54 विधायकों में से शरद पवार और अजित पवार के नेतृत्व वाले समूहों का समर्थन करने वाले विधायकों की सटीक संख्या ज्ञात नहीं है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश