मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके उस पत्र का जवाब नहीं दिया जिसमें उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में अपनी पार्टी की भागीदारी के बारे में लिखा था।
यहां पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आंबेडकर ने कहा कि कांग्रेस ने कई बार बयान दिया कि उसे ‘इंडिया’ गठबंधन में भागीदारी के बारे में वीबीए से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है, इसलिए उन्होंने एक सितंबर को पत्र लिखा था।
उन्होंने कहा कि पत्र को हाथ से भेजा गया, ईमेल किया गया और कांग्रेस की वेबसाइट पर भी पोस्ट किया गया।
आंबेडकर ने कहा कि पत्र में वीबीए ने ‘इंडिया’ गठबंधन में भागीदारी के नियमों और शर्तों के बारे में खरगे से बातचीत करने का अनुरोध किया था।
उन्होंने कहा कि वीबीए ने अंतिम तारीख तक कांग्रेस से आमंत्रण मिलने का इंतजार करने का फैसला किया है, लेकिन इसके साथ ही उनकी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।
आंबेडकर ने कहा कि वीबीए ने महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
भाषा संतोष प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई पुलिस के खोजी कुत्ते ने अगवा किए गए छह…
10 hours agoशिंदे समिति पर बयान को लेकर विखे पाटिल ने कहा:…
10 hours ago