पुणे: डायट के एक छात्र ने छात्रावास के कमरे में की आत्महत्या |

पुणे: डायट के एक छात्र ने छात्रावास के कमरे में की आत्महत्या

पुणे: डायट के एक छात्र ने छात्रावास के कमरे में की आत्महत्या

पुणे: डायट के एक छात्र ने छात्रावास के कमरे में की आत्महत्या
Modified Date: April 22, 2025 / 07:13 pm IST
Published Date: April 22, 2025 7:13 pm IST

पुणे, 22 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (डायट) के एमएससी द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने संस्थान के छात्रावास में कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

पुलिस के अनुसार, छात्र की पहचान अनीत अभिषेक (24) के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने प्रथमदृष्टया अवसादग्रस्त बताया है।

यह घटना 17 अप्रैल को हुई।

डायट ने कहा कि अनीत अभिषेक के दोस्तों ने सुबह उसे अनुपस्थित देखा और बार-बार उससे संपर्क करने की कोशिश की।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘जब उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो रात करीब 8:30 बजे वे लोग उसके कमरे में पहुंचे और पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर अभिषेक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।’’

डायट ने कहा कि उसे तुरंत संस्थान की एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डायट ने कहा, ‘‘शव को प्रोटोकॉल के अनुसार पोस्टमॉर्टम के लिए ससून अस्पताल ले जाया गया। उसके परिवार और पुलिस को सूचित कर दिया गया है। नांदेड़ सिटी पुलिस थाने की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने आगे की जांच के लिए उसके सामान और एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और एक कंप्यूटर टैबलेट को जब्त कर लिया।’’

संस्थान ने कहा कि पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल भोस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अभिषेक अवसादग्रस्त था।

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।’’

भाषा सुरेश दिलीप

दिलीप

लेखक के बारे में