MPSC Exam: 40 लाख रुपए में PSC का प्रश्नपत्र.. अभ्यर्थी को फोन कर शख्स किया ऑफर, अब तीन लोग पहुंचे सलाखों के पीछे
40 लाख रुपए में PSC का प्रश्नपत्र.. अभ्यर्थी को फोन कर शख्स किया ऑफर, Pune News: MPSC aspirants offered exam papers for Rs 40 lakh, 3 accused arrested
MPSC Exam. Image Source- IBC24 Archive
पुणे: MPSC Exam पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को फोन करके 40 लाख रुपये में प्रश्नपत्र देने की पेशकश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने हालांकि कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को आरोपी दीपक गयाराम गायधाने, सुमित कैलाश जाधव और योगेश सुरेंद्र वाघमारे को गिरफ्तार कर लिया।
MPSC Exam उन्होंने बताया कि एमपीएससी की सचिव सुवर्णा खरात ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे कुछ छात्रों को एक अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने उन्हें 40 लाख रुपये में परीक्षा का पेपर देने की पेशकश की। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निखिल पिंगले ने कहा, ‘इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी चाकन इलाके से पकड़े गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति को नागपुर से गिरफ्तार किया गया।’
उन्होंने कहा कि अब तक हुई जांच के अनुसार, परीक्षा का पेपर लीक होने का कोई सबूत नहीं मिला है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने 24 छात्रों की सूची भी बरामद की है, जिन्हें आरोपियों ने फोन किया था या फोन करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और महाराष्ट्र प्रतियोगी परीक्षा अधिनियम की धारा 62, 318 (4), 353 1 (बी) और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Facebook



