नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड मामले की सुनवाई शुरू

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड मामले की सुनवाई शुरू

Modified Date: October 30, 2021 / 01:19 am IST
Published Date: October 30, 2021 1:19 am IST

पुणे, 29 अक्टूबर (भाषा) तर्कशास्त्री नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले की सुनवाई शुक्रवार को यहां पर गवाहों से सवाल-जवाब के साथ शुरू हुई।

अदालत में शुक्रवार को अविनाश देवलभक्ता (54) की गवाही हुई जो शनिवार पेठ इलाके में रहते हैं और दाभोलकर की हत्या के समय वहां मौजूद थे।

प्रख्यात अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता डॉ.दाभोलकर कुछ समय तक साधना ट्रस्ट की उसी इमारत में बने फ्लैट में रहे थे।

 ⁠

ओंकारेश्वर पुल पर जिस दिन दो लोगों ने दाभोलकर को गोली मारी थी, पुलिस ने उस फ्लैट का ‘पंचनामा’ किया था। पंचनामा के दौरान देवलभक्ता दो गवाहों में से एक थे। दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस आर नावेंदर की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरानों पांचों आरोपी- विरेंद्र सिंह तावडे,शरद कलासकर, सचिन अंदुरे, संजीव पुनालेकर और विक्रम भावे- अदालत में मौजूद थे।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में