मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश

मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश

मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश
Modified Date: October 21, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: October 21, 2025 8:27 pm IST

मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) मुंबई शहर और महानगरीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मंगलवार शाम को तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश हुई।

लक्ष्मी पूजन के दौरान अचानक हुई बारिश से खरीदारी करने आए लोगों और सड़क पर सामान बेचने वालों को असुविधा हुई।

दादर, बांद्रा, लालबाग, पवई, बायकुला, कुर्ला और कई अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई।

 ⁠

मुंबई और आसपास के इलाकों में सुबह से ही उमस थी। अचानक हुई बारिश से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन दिवाली की खरीदारी करने वालों और दुकानदारों को असुविधा भी हुई।

नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि नवी मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी खबर है।

नेरुल, बेलापुर, वाशी, सीवुड्स, सानपाड़ा और घनसोली सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। इससे कई सड़कें आंशिक रूप से जलमग्न हो गईं और व्यस्ततम आवागमन समय के दौरान यातायात धीमा हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले कुछ घंटों में नवी मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में