Heavy Rain: धूल के गुबार में फंसी आर्थिक राजधानी, प्री-मानसून बारिश से शहर के कई हिस्सों में तबाही

Heavy Rain in Mumbai: धूल के गुबार में फंसी आर्थिक राजधानी, प्री-मानसून बारिश से शहर के कई हिस्सों में तबाही

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 05:27 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 05:30 PM IST

मुंबई: Heavy Rain in Mumbai देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को अचानक मौसम ने अपनी करवट बदल ली है। यहां आंधी तूफान के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है। तेज हवा और आंधी की वजह से यहां दिन रात एक जैसे ही दिखाई दे रही है। पूरे चारों ओर अंधेरा छाया हुआ है।

Read More: तेजप्रताप यादव ने राजद नेता को मंच पर धकेला, धड़ाम से गिरा नीचे, इधर हाथ हिलाती रहीं राबड़ी और मीसा

Heavy Rain in Mumbai बारिश से मुंबई और उसके आसपास के इलाके के निवासियों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम में अचानक बदलाव के कारण यातायात भी रुक गया। वहीं तेज आंधी और बारिश की वजह से मुंबई हवाईअड्डे पर विमानों के परिचालन पर भी असर पड़ा है। मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अगली सूचना तक विमानों का परिचालन पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया है।

Read More: तेजप्रताप यादव ने राजद नेता को मंच पर धकेला, धड़ाम से गिरा नीचे, इधर हाथ हिलाती रहीं राबड़ी और मीसा

आपको बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में अगले 24 घंटों में राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई थी। पिछले तीन दिनों से देखा जा रहा है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई है और आगे भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो