तेजप्रताप यादव ने राजद नेता को मंच पर धकेला, धड़ाम से गिरा नीचे, इधर हाथ हिलाती रहीं राबड़ी और मीसा

Tej Pratap Yadav pushed RJD leader on the stage: यहां लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ही एक राजद नेता पर गुस्सा कर गए और भरे मंच से सबके सामने धक्का दे दिया और वे नीचे गिर गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

तेजप्रताप यादव ने राजद नेता को मंच पर धकेला, धड़ाम से गिरा नीचे, इधर हाथ हिलाती रहीं राबड़ी और मीसा

Tej Pratap Yadav pushed RJD leader on the stage

Modified Date: May 13, 2024 / 05:19 pm IST
Published Date: May 13, 2024 5:15 pm IST

Tej Pratap Yadav pushed RJD leader on the stage: पटना। बिहार में आज लालू की बेटी मीसा भारती की आज नामांकन रैली थी। जिसमें पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भरे मंच से अपने ही एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया है। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की आज वोटिंग हो रही है। इसी बीच बिहार से एक घटना सामने आ रही है। यहां लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ही एक राजद नेता पर गुस्सा कर गए और भरे मंच से सबके सामने धक्का दे दिया और वे नीचे गिर गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

read more: हुंदै ने नेपाल में वेन्यू का उत्पादन शुरू करने के लिए लक्ष्मी समूह के साथ की साझेदारी

 ⁠

कार्यकर्ता को तेजी से दिया धक्का

आपको बता दें कि ये घटना तब हुई जब पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती के नामांकन के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सभा में आईं। वीडियो में दिख रहा कि तेज प्रताप एक कार्यकर्ता को धक्का दे रहे हैं। फिर लालू की पत्नी राबड़ी देवी और मीसा भारती हाथ हिलाते हुए मंच पर तेज प्रताप का ध्यान जनता की ओर करने की कोशिश करती रही, लेकिन तेज प्रताप का गुस्सा है कि कम हुआ ही नहीं और गुस्से में कार्यकर्ता की ओर दौड़े। फिर मंच पर मौजूद नेताओं ने तेजप्रताप को रोका।

read more: Indonesia Floods: बाढ़ ने मचाई भारी तबाही… ठंडे लावा के चलते अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लोग लापता

वीडियो में साफ दिख रहा कि श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सभा में राजद नेता तेज प्रताप यादव के पास ही खड़ा था। जिसके बाद तेज प्रताप को गुस्सा आ गया और उसे धक्का दे दिया।

बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र पटना जिले में आता है। यहां से अभी बीजेपी के राम कृपाल यादव सांसद हैं। इस बार महागठबंधन ने इस सीट पर मीसा भारती को टिकट देकर चर्चा में ला दिया है। इस सीट पर 1 जून को वोटिंग होनी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com