आंध्र प्रदेश में पांच से नौ मई तक बारिश की चेतावनी

आंध्र प्रदेश में पांच से नौ मई तक बारिश की चेतावनी

आंध्र प्रदेश में पांच से नौ मई तक बारिश की चेतावनी
Modified Date: May 5, 2025 / 05:12 pm IST
Published Date: May 5, 2025 5:12 pm IST

अमरावती, पांच मई (भाषा) मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में पांच से आठ मई तक भारी बारिश और नौ मई को गरजचमक के साथ बौछार पड़ने की आशंका है।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।’

 ⁠

विभाग ने इस इलाके में शुक्रवार को गरज के साथ तेज हवाएं (अधिकतम 50 किमी प्रति घंटे तक) चलने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से बृहस्पतिवार तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद इसमें वृद्धि की आशंका है।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में