उद्धव को जन्मदिन की बधाई देने मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे

उद्धव को जन्मदिन की बधाई देने मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 02:22 PM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 02:22 PM IST

मुंबई, 27 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई एवं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे से रविवार को मुलाकात कर उन्हें उनके 65वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

राज दादर स्थित अपने आवास शिवतीर्थ से उद्धव के बांद्रा स्थित आवास मातोश्री पहुंचे।

उद्धव ने अपनी पार्टी के सांसद संजय राउत के साथ मुंबई स्थित मातोश्री बंगले के प्रवेश द्वार पर अपने चचेरे भाई का स्वागत किया।

राज ने उद्धव को लाल गुलाब का एक बड़ा गुलदस्ता भेंट किया।

उद्धव ठाकरे ने पांच जुलाई को मुंबई में राज ठाकरे के साथ एक संयुक्त रैली में कहा था कि वह एवं मनसे प्रमुख ‘‘साथ बने रहने के लिए एकजुट हुए हैं।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार द्वारा हिंदी भाषा संबंधी शासकीय आदेश (जीआर) वापस लिए जाने का जश्न मनाने के लिए आयोजित ‘‘विजय रैली’’ में दोनों चचेरे भाइयों ने दो दशक बाद पहली बार कोई राजनीतिक मंच साझा किया था।

भाषा

सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल