Ranveer Allahabadiya controversy: महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने समय रैना को समन भेजा, पांच दिन में सामने पेश होने कहा
Allahabad row: अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि रैना अमेरिका में हैं और उन्होंने जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है।
Mumbai Police summon Samay Raina. imgar source: social media X
- समय रैना को एक वेब शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी
- मुंबई पुलिस ने रैना को 17 फरवरी से पहले बयान दर्ज करने के लिए कहा
मुंबई: Ranveer Allahabadiya controversy, महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने ‘कॉमेडियन’ समय रैना को एक वेब शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में अगले पांच दिन में उनके सामने पेश होने के लिए कहा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि रैना अमेरिका में हैं और उन्होंने जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है।
साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ इलाहाबादिया की टिप्पणी के संबंध में अलग-अलग जांच कर रही है। एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने रैना को 17 फरवरी से पहले बयान दर्ज करने के लिए कहा है जबकि साइबर प्रकोष्ठ ने उन्हें 18 फरवरी को तलब किया है।
इलाहाबादिया और कुछ अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई में मौजूद असम पुलिस की एक टीम ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले टीम बुधवार को यहां खार थाने पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार को इलाहाबादिया और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Mumbai Police summon Samay Raina
अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने रियलिटी शो पर इलाहाबादिया की टिप्पणियों के संबंध में अब तक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्व मखीजा समेत सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इलाहाबादिया और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की मेजबानी करने वाले हास्य कलाकार रैना समेत 40 से अधिक लोगों को तलब किया है।
साइबर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के पिछले एपिसोड में भाग लेने वाले ‘गेस्ट’ और ‘जज’ समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले इलाहाबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था।

Facebook



