राउत ने शिवसेना (उबाठा)-मनसे गठबंधन की घोषणा बुधवार को होने का संकेत दिया
राउत ने शिवसेना (उबाठा)-मनसे गठबंधन की घोषणा बुधवार को होने का संकेत दिया
मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) मुंबई में निकाय चुनावों के लिए शिवसेना (उबाठा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच गठबंधन की घोषणा बुधवार को हो सकती है। शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने यह संकेत दिया।
इन दोनों संगठनों के बीच गठबंधन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।
राउत ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘कल दोपहर 12 बजे’’।
महाराष्ट्र में 15 जनवरी को होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनावों के लिए दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की बातचीत काफी समय से चल रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा

Facebook



